Daridraya
Dahana
Stotram-Shiv
Puja-Dhan
Prapti
Ke
Upay
दारिद्रय दहन स्तोत्रम की
रचना महर्षि वशिष्ठ ने की है। दारिद्रय दहन स्तोत्रम पढ़ने मात्र से आर्थिक तंगी
दूर होती है।
शिवजी की कृपा से घर मे सदा स्थिर लक्ष्मी जी बिराजमान होती है।
प्रतिदिन भगवान शिव का दारिद्रय दहन स्तोत्रम के साथ अभिषेक करने से अपार धन की
प्राप्ति होती है।
खास कर के सावन महीने में
दारिद्रय दहन स्तोत्रम पाठ करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। अगर आप
शिव मंदिर कोई कारण से ना जा पाओ तो घर शिवलिंग या शिवजी की प्रतिमा के सामने
प्रतिदिन तीन बार करने से घर मे सुख शांति वैभव बना रेहता है।
आइए सावन माह के पवित्र महीने
में शिवभक्ति के रंग मे रंग जाते है। आपके लिए शिवभक्ति के साथ शिव पुजा और कुछ धन
प्राप्ति के उपाय जो हिन्दू शास्त्र और जो शिव पुराण वर्णित है। व्ही प्रस्तुत है।
आप सभी शिवभक्त के लिए।
(1) दारिद्रय
दहन स्तोत्रम
(2) शिव पुजा - शिव पूजन विधि
(3) धन प्राप्ति के उपाय
(1) दारिद्रय दहन स्तोत्रम
विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय ।
कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 1 ॥
गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय
कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय ।
गंगाधराय गजराजविमर्दनाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 2 ॥
भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय
उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय ।
ज्योतिर्मयाय
गुणनामसुनृत्यकाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 3 ॥
चर्मम्बराय शवभस्मविलेपनाय
भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय ।
मंझीरपादयुगलाय जटाधराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 4 ॥
पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय
हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय ।
आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 5 ॥
भानुप्रियाय भवसागरतारणाय
कालान्तकाय कमलासनपूजिताय ।
नेत्रत्रयाय शुभलक्षण
लक्षिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 6 ॥
रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय
नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय ।
पुण्येषु पुण्यभरिताय
सुरार्चिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 7 ॥
मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय
गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय ।
मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय
दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 8 ॥
वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणं
।
सर्वसम्पत्करं शीघ्रं
पुत्रपौत्रादिवर्धनम् ।
त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि
स्वर्गमवाप्नुयात्
॥ इति श्रीवसिष्ठविरचितं
दारिद्र्यदहनशिवस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥
(2) शिव पुजा - शिव पूजन विधि
कलयुग में भी दरिद्रता एक
अभिशाप है। जो शास्त्र में भी बताया गया है। जब एक साथ सब तकलीफ़े और दुख घेर लेते
है। कही से कोई भी आशा की किरण नजर ना आ रही हो कोई भी रास्ता सूज ना रहा हो हर
तरफ परेशानी तब
हमे शिवजी के शरण मे अपने आप
को समर्पित कर दीजिये भोलेनाथ इतने भोले है। की अगर कोई भी मनुष्य सच्चे दिल से
बिना छल-कपट के और निस्वार्थ भाव से शिवजी की भक्ति करता है।
तो भोलनाथ आसानी से
प्रसन्न हो जाते है। उनकी कृपा सदा आप पे और आपके परिवार कृपा बनी रहती है। जिसने
शिवजी कृपा पाली उसके जीवन में कोई भी प्रकार सुख की कमी नही रहती और जीवन आनंदमय
वैभवविलास के साथ बीतता है।
आइए अब जानते है। शिवपुराण और
शास्त्र के अनुसार शिव पूजन विधि
सुबहे सूर्योदय से पहले जल्दी
उठ जाए और अपने नित्य कर्म स्नान आदि से निवृत
होकर शिवमंदिर पहुच जाये अगर आपके घर में आपने शिवलिंग स्थापित किया हुआ है। तो घर
पे भी कर सकते है।
शिवलिंग घर पे केसे स्थापित करते है क्या नियम है। वो भी आने वाले
अंक जरूर प्रस्तुत करूंगा अब बात करते है शिव पूजन विधि
सबसे पहले आसन पर बेठ जाइए हमारे हिन्दू शास्त्र के अनुसार बिना आसन पुजा फ्लीत
नही होती अब शिवलिंग पर जल चढ़ाए धीरे धीरे बाद मे भांग मिला हुआ कच्चा गाय का दूध से
अभिषेक कीजिए फिर गन्ने का रस चढ़ाए साथ में ॐ नमः शिवाय का मंत्र का जप करते रहे मंत्र
का उच्चारण अपनी श्र्ध्धा नु सर 11, 21, 51, या 108 बार कर
सकते है।
साथ मे पुनः जल चढ़ाए बाद में फूल, अक्षत(चावल), धतूरा, मदार(आकडे) के
फूल और बेलपत्र चढ़ाए धूपबती और दीप प्रज्वलित करके भोलेनाथ की आरती कीजिए।
आरती के बाद पाँच बार यह मंत्र
का उच्चारण कीजिए
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।
और अपने सुखिजीवन के लिए भोले
भण्डारी से प्राथना करे की वह आपके समस्त कष्टो को दूर करके सुख-स्मृध्धी का वरदान
दे शिवजी आपकी सभी कामनाए पूरी करे जय भोलेनाथ
अब बात करते है। शिवजी से जुड़े
कुछ धन प्राप्ति के उपाय
(3) धन
प्राप्ति के उपाय
आज के इस महगाई के जमाने में मनुष्य को जीवन जीने के लिए प्र्यापात
मात्रा में धन होना जरूरी है। सभी धन कमाने के लिए ज्ञान के अनुसार कर्म करते है। जरूरी
या अधिक धन कमाने के लिए कुछ धार्मिक उपाय भी उतना ही महत्व होता है। जिससे धन आगमन
के योग प्रबल होते है। आनेवाली समस्या या रुकावट दूर होती है।
सबसे पहले धन कमाने के लिए धन
की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना जरूरी है। और साथ में कर्म भी प्रधान है। जो कर्म
करता है। उसे माँ लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
कर्महीन मनुष्य को कभी माता लक्ष्मी
प्रसन्न नही होती वो कहते है न
‘’पड़ा आलसी सपने में सोने का महल बनाता है कर्मवीर सब काम जगत
में सबकुछ पा जाता है’’
सब लक्ष्मी जी की पुजा आराधना
अर्चना जप तप करते है। पर साथ में कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।
जैसे सुबहे सूर्योदय से पहले उठ
जाये। हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहने अपने आप को भी साफ सुथरा रखिए। खास करके अपने दांत
को चमकता हुआ रखे। शराब जैसे व्यस्न से तो दूर ही रहिए माता लक्ष्मी को गंदकी और व्यस्न
जरा भी पसंद नही है।
साथ में अपने माता-पिता की सेवा
और समान्न करे साथ में बड़े बुजुरुग की भी अपने से छोटे इंसान का आदर करे
कोई भी सोमवार या फिर अमावस्या
दिन और खास करके सावन के महीने में कोई भी दिन को शिवजी पुजा अक्षत से करने से धनयोग
प्रबल होता है।
अगर आपका का मंगलग्रह कमजोर है।
जिससे आपको आर्थिक तंगी सामना कर रहे तो मंगलवार को लाल मसूर की एक मुट्ठी दल ॐ नमः
शिवाय का 108 बार जप करते हुए शिवलिंग पर अभिषेक कीजिए जिससे आपका मंगल ग्रह तो मजबूत
होंगा साथ में शिवजी की से धन आगमन के सभी रास्ते खुल जाएंगे
एक नारियल लीजिए ऊपर से छेद करके
पानी निकाल लीजिए उस नारियल में थोड़ी सककर और मिठाई का चुरा डालकर छेद वाला हिस्सा
उपर की ओर रहे ऐसे कोई भी पेड़ के निच्चे गाड दीजिए जिससे चीटि खा सके ये उपाय कोई भी
दिन आप कर सकते हो केवल दिन में आपके धनयोग बनेगे
शिवजी के मंदिर प्रातः सोमवार
के दिन नई जाडू रख आइए
शिवजी को खीर का प्रसाद भी प्रिय
है खीर का प्रसाद चढ़ाने से शिवजी की विशेष कृपा मिलती है।
जो भी उपाय करे श्र्ध्धा और सच्चे
दिल से करिए परम कृपालु भोलेनाथ भंडारी आप की सभी मनोकामना पूरी करेंगे
बोलिए ॐ नमः शिवाय
हर हर ...महादेव ...हर
0 टिप्पणियाँ